To Share

Tuesday, 30 January 2018

फिरसे मेरा वक़्त आयेगा।

फिरसे मेरा वक़्त आयेगा।

आसमान से तोड़ने के बाद,
ज़मीन से जोड़ जायेगा।
बदलती कर्वटों को मेरी,
नीन्द के झोंखे दे जायेगा।
मेरे अरमानों के गुब्बारे में,
हक़ीक़त की हवा भर जाएगा।

फिरसे मेरा वक़्त आयेगा।

इस सुलगती चिंगारी को मेरी,
वो आग में बदल जाएगा।
तड़पती हुई अन्गड़ाईयों को मेरी,
सुकून से भर जाएगा।

फिरसे मेरा वक़्त आयेगा।

रोना, किसकिसाना था एक सपना,
भरने वो खुशी का समन्दर आयेगा।
फिरसे मेरी मिन्नतों और विनतियों को,
आदेश ही समझा जाएगा।

फिरसे मेरा वक़्त आयेगा।

-आलोक

No comments:

Post a Comment

Popular Posts